सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि सांसद प्रवीण निषाद के साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्णवों से मिलकर शहर की प्रमुख समस्या के बारे में चर्चा की। उन्हें बताया कि मुखलिसपुर रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बना है। जिसकी वजह से रेलवे लाइन से होकर शहर में आने-जाने का रास्ता बंद है। जबकि रेलवे लाइन के दक्षिण और उत्तर दोनों तरफ दुकानें है। रेलवे लाइन के रास्ते लोगों के आवागमन का रास्ता नहीं होने से दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही आमजन को दिक्कते हो रही है। इसके साथ ही खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर नया प्लेटफार्म बनाए जाने की मांग की गई। सुगर मिल की तरफ से नया प्लेटफार्म बनाए जाने से यात्रियों की दुश्वारियां दूर होगी। रेलमंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुनी। रेलमंत्री ने बताया कि जल्द ही एक कमेटी गठित करेगे।
गठित कमेटी खलीलाबाद पहुंच कर अंडरपास और नए प्लेटफार्म के बावत स्थलीय निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी। उसके बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। सांसद प्रवीण निषाद ने इन दोनों समस्याओं को दूर करने के लिए रेलमंत्री से पुरजोर सिफारिश की। इस दौरान सुधांशु सिंह भी मौजूद रहे।
0 Comments