धनघटा। क्षेत्र के नावन खुर्द के प्रधान ने गांव निवासी युवक पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान खान का आरोप है कि उनके गांव में एक शख्स के घर गत दिनों कथित रूप से चोरी हुई। चोरी का दूसरे युवक ने गांव की कुछ गरीब परिवार के लोगों पर आरोप लगा कर उनका शोषण करने लगा। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाने पर भी की। इसके बावजूद उक्त युवक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा और सोशल मीडिया पर तरह-तरह का दुष्प्रचार करके गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।
0 Comments