तालिबान की अम्र बिन मारूफ व नही अनिल मुन्कर मंत्रालय ने रविवार से महिला टीवी एंकरों को ऑन-एयर नकाब पहनने का अमल शुरू कर दिया है जिसके बाद स्क्रीन पर नजर आने वाली ज्यादातर महिलाओं ने अपने चेहरे ढके हुए हैं आपको बता दें इसका ऐलान 19 मई को किया गया था जबकि इसपर अमल 21 मई से शुरू किया जाना था अब इस पर अमल शुरू हो गया है ।
मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि महिला एंकर फेस मास्क भी लगा सकती हैं जैसे कोरोना महामारी के दौरान देखा गया था आपको बता दें अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान अधिकारियों की तरफ से अफगानिस्तान में औरतों और लड़कियों के हवाले से कई हुक्म जारी किए गए हैं आपको बता महिलाओं को आम जगह पर नकाब पहनने का हुक्म भी शामिल है ।
वही महिला एंकर सोनिया नियाजी जो तुलु चैनल के लिए काम करती हैं भी रविवार को टीवी चैनल पर चेहरा ढके हुए नजर आई, लेकिन वह इस क़दम से खुश नहीं है उन्होंने कहा हम ने इसका विरोध किया था, मास्क पहनने के खिलाफ थे, लेकिन चैनल पर दबाव डाला गया कि अगर कोई महिला एंकर अपना चेहरा नही ढंकती है तो उसको दोसरी जिम्मेदारी सौंपी जाए या उसे नौकरी से निकाल दिया जाए।
उन्होंने कहा हम इसका विरोध करेंगे उन्हों ने कहा आज मास्क लगाने को कहा गया है कि कल नकाब भी लगाने को कहा जाएगा, उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारी आवाज सुने और हमें समझने की कोशिश करें कि अफगानिस्तान में महिलाएं महफूज नहीं है।
0 Comments