Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर: NIINE PVT LTD कम्पनी ने दर्जनों महिलाओं को नौकरी से निकाला, धरने पर बैठी महिलाएं

गोरखपुर औद्योगिक क्षेत्र गीडा में पिछले 4 दिनों से जनपद गोरखपुर गीडा स्थित NIINE Pvt. Ltd. फैक्टरी के बाहर दर्जनों महिलाएं धरने पर बैठी हैं।

जानकारी के मुताबिक इन सभी महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया गया जिसकी वजह कम्पनी का घाटे में होना बताया जा रहा है।

नौकरी चले जाने के बाद इन महिलाओं के परिवार पर भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है।

अपनी नौकरी बहाली को लेकर दर्जनों महिलाएं कम्पनी के बाहर धरना दे रही हैं जिसकी सुनवाई अबतक होती नहीं दिख रही लेकिन इन महिलाओं को उम्मीद है कि उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा।

महिलाओं का कहना कि जब तक कम्पनी में काम था तब तक हमें नौकरी पर रखा गया और अब काम‌ कम‌ होने पर नौकरी से निकाल दिया गया है।

प्राइवेट कम्पनियों की ये मनमानी अक्सर देखने को मिल जाती है जब तक इन कम्पनियों के पास अधिक काम‌ होता है तो अक्सर ज़्यादा मैन पावर को नौकरी पर रख लेते हैं और जैसे ही काम‌ कम हो जाता है तो किसी ना किसी बहाने से लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया जाता है इसलिए इस गंभीर विषय पर सरकार को भी ठोस कदम उठाने चाहिए और गोरखपुर के गीडा क्षेत्र की NIINE कम्पनी पर भी इस बाबत ज़रूर एक्शन लिया जाना चाहिए ।

रिपोर्ट: नज़ीर अहमद, गोरखपुर

Post a Comment

0 Comments