25 वर्षीय प्रतिभावान बाॅक्सिंग खिलाड़ी निकहत ज़रीन ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है और तीन साल के बाद ये खिताब भारत को हासिल हुआ है।
लेकिन इस खिताब की खुशियां उस वक्त फीकी पङने लगीं जब निकहत ज़रीन की इतनी बङी सफलता के बावजूद भारत सरकार या किसी राज्य सरकार ने उनके लिए किसी ईनाम की घोषणा नहीं की जबकि पूर्व में जीतने वाले हर खिलाड़ी को भारत सरकार या फिर राज्य सरकारों ने लाखों करोङों का ईनाम उन्हें दिया था।
सरकार पर दोहरा मापदंड रखने का लग रहा था आरोप
लेकिन आज तेलंगाना की केसीआर सरकार ने इन सब बातों पर विराम लगाते हुए निकहत ज़रीन को 2 करोङ ₹ प्रोत्साहन राशि सौंपी हालांकि ये राशि देने का ऐलान अगर निकहत जरीन के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के तुरंत बाद किया जाता तो निकहत ज़रीन और उनके समर्थकों को और अधिक प्रसन्नता होती लेकिन केसीआर सरकार इस कार्य के लिए बधाई की पात्र है।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments