इसमें भारत 3 पायदान चढ़कर 135वें पर पहुंच गया है। जबकि बीते साल उसे 138वें स्थान पर रखा गया था।
ग्लोबल पीस इंडेक्स- 2022 में भारत को शांति के मामले में लो कैटेगरी में रखा गया है।
ये इंडेक्स घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष, समाज में सुरक्षा और सुरक्षा, और डिग्री ऑफ मिलिटराइजेशन समेत 23 मापदंडों के आधार पर देशों के मूल्यांकन के बाद जारी किया गया है।
0 Comments