संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। उत्तर प्रदेश में आज भी पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी मौजूद हैं। जो पुलिस का कर्तव्य निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान का परिचय देते है। आपको बता दें बाघनगर चौकी प्रभारी रात्रि गश्त के दौरान एक महिला संदिग्ध अवस्था में घूमती मिली। पुलिस ने जब उस महिला से पूछताछ की तो महिला अपना नाम जन्नातुन्ननिशा पिता असoमोoगांव हनुमानगंज बताई। महिला ने बताया की हम बस्ती दवा लेने के लिए गए थे आते समय रात हो चुकी जिससे हम रास्ता भटक कर हम यहां आ गए। पुलिस ने जन्नातुननिशा के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर जन्नातुन्ननिशा के परिजन बाघनगर पुलिस चौकी पर पहुंच कर उन्होंने बताया की सुबह ही घर से दवा लेने गई थीं हम लोग बहुत खोजबीन किए परंतु नही मिली। बाघनगर पुलिस ने महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। आपको बता दें कि इसी कड़ी में जनपद संत कबीर नगर के थाना दुधारा में के अन्तर्गत बाघनगर चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने एक सराहनीय कार्य कर छत विछिप्त महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बाघनगर चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। महिला के परिजनो ने चौकी प्रभारी व स्टाफ का धन्यवाद किया। सरहनीय कार्य करने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Report: Atharul Bari

0 Comments