Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

स्वच्छ विद्यालय,सुंदर विद्यालय के साथ बनाएं बेहतर शिक्षा का माहौल: विजय गुप्त


प्रधानाध्यापक की बीआरसी पर बैठक संपन्न


सेमरियावां, संतकबीरनगर: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानध्यापको की आवश्यक बैठक सोमवार को बीआरसी सेमरियावां में संपन्न हुई।इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने अहम विभागीय बिंदुओं पर चर्चा व समीक्षा की।

विजय कुमार गुप्त ने नए शिक्षा की पहली बैठक में प्रधानाध्यापको से कहा की स्वच्छ विद्यालय,सुंदर विद्यालय के साथ स्कूल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा का बेहतर माहौल बनाएं।समय से स्कूल खोले और बंद करें।सभी लोग शिक्षक डायरी कक्षा शिक्षण के अनुसार अवश्य भरें।विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण विभागीय निर्देश के अनुसार जारी रहेगा।विद्यालय अभिलेख अपडेट रखें।



एआरपी  मो इरफान,रवि चंद,विनोद चंद,राजीव उपाध्याय ने निपुण भारत मिशन,बाल वाटिका, चहक सुमंगला योजना के बारे में शिक्षकों को जानकारी प्रदान की।इस बैठक में योगा,आधार वेरिफिकेशन,यू डायस फीडिंग,मध्यान्ह भोजन,हाउस होल्ड सर्वे,दिव्यांग बच्चों की सूचना,कायाकल्प के तहत विद्यालयों में हैंडपंप,शौचालय,बिजली,रैंप,साफ सफाई सुंदरीकरण,एसएमसी खाता,एमडीएम खाता संचालन,अभिभावक संपर्क, प्रत्येक माह एसएमसी बैठक करने  आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में शिक्षक संकुल जफीर अली,अब्दुर्रहीम,मो आजम,राम निवास,मनोज कुमार अनिल,बैरागी,धर्मराज,हिमांशु पांडेय,अशरफ अली,अब्दुर्रहमान,लक्ष्मी नारायण,इरफान अहमद,सुरजन गोंड,सुशील शर्मा ,खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।


Report: Atharul Bari

Post a Comment

0 Comments