Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

AIMIM के 4 विधायकों के RJD में जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा : सुनील यादव

संतकबीरनगर। बिहार में AIMIM के 4 विधायकों का राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल ईमान की अगुवाई में पार्टी और ज़्यादा मजबूत होगी और बेहतर हुआ कि समय रहते इन विधायकों ने धोखा देकर अपना असली चेहरा जनता के सामने ला दिया।


उक्त बातें उत्तर प्रदेश के AIMIM केवरिष्ठ नेता व संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव ने कहीं।


उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी से थे न कि पार्टी विधायकों से थी।


सुनील‌ कुमार यादव ने कहा कि बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की जो सोच हैं उस सोच को पूरे देश में मानने वालों की निरन्तर बृद्धि हो रही है।

भाजपा को हराने के नाम पर पेशा करने वाले अब हराने में नाकामयाब हो रहे हैं इसलिए मजलिस के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के पीछे पड़े हैं।

लेकिन इस षडयंत्र में कामयाब नहीं होने पायेंगे, पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।

रिपोर्ट: नजीर अहमद

Post a Comment

0 Comments