कानपुर में हुई हिंसा का ज़िम्मेदार स्थानीय मुस्लिम नेता ज़फर हयात हाशमी को बताया गया और उनकी गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन इन सबके बीच पुलिस कार्यवाही पर सवाल खङे हो रहे हैं।
पुलिस की एक तरफा कार्यवाही
कानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में सबसे ज़्यादा मुसलमान शामिल हैं और मुसलमानों पर एक तरफा कार्यवाही जारी है यहां तक कि कई वीडियो में पुलिस के सामने मुसलमानों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं लेकिन उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
मिल्लत टाइम्स एडिटर पर हुई FIR
समाचार वेबसाइट मिल्लत टाइम्स के एडिटर शम्स तबरेज़ कासमी ने पुलिस के एक तरफा कार्यवाही पर सवाल खङे किए और एक ज़िम्मेदार पत्रकार होने का फर्ज़ निभाते हुए ट्वीट के द्वारा खबर पोस्ट की और पुलिस से सवाल किया जिसके बाद मिल्लत टाइम्स के एडिटर शम्स तबरेज़ कासमी पर ही पुलिस ने FIR दर्ज कर ली और तर्क दिया गया कि एडिटर द्वारा किए गये ट्वीट से समाज में सौहार्द बिगाङने की कोशिश की गयी है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक मिल्लत टाइम्स के एडिटर को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments