संतकबीरनगर। पुलिस अधिक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी श्री अंशुमान मिश्रा के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष दुधारा श्री सर्वेश राय मय फोर्स के साथ टॉप टेन वा जिला बदर अपराधी संबंधित मुoअo सo 198/22, 199/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एव मुoअoसo 200/22 धारा 10 गुंडा अधिनियम के अभियुक्त सेराज पुत्र बल्लन उम्र लगभग 27 वर्ष 2- इसरार पुत्र इसहाक उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी सफियाबाद थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को कठिनाइयां पुलिया बाघनगर के पास से दिनांक 26/06/2022 समय 23:30 रात्रि में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो झोली में अलग-अलग 1 किलो 800 व 1किलो 600 ग्राम गाजा व 2 अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ। फर्म बरामदगी के आधार पर मुoअo सo 198/22, 199/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एव मुoअoसo 200/22 धारा 10 गुंडा अधिनियम पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
सेराज पुत्र बल्लन के पास से 1 किलो 600ग्राम गांजा के साथ तथा जिला बदर अपराधी इसरार पुत्र इसहाक के पास से 1 किलो 800 ग्राम गाजा व दो आदत मोटरसाइकिल जमा तलाशी के दौरान ₹550 बरामद हुआ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
उo निo विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी मय टीम चेकिंग टापटेन अपराधी व जिला बदर के अपराधी, संदिग्ध व्यक्तियो/ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर ख़ास ने बताया की कठिनाइयां पुलिया बाघनगर के पास से मादक पदार्थ अपाची मोटरसाइकल नo UP58U 6844 व इसरार का पल्सर मोटर साईकिल नo UP58Z 1488 को कब्जे मे लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उo निo विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी बाघनगर
काoश्री प्रकाश, काo जगदीश गौड़, काo मुकेश कुमार थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर दो अदद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT रिपोर्ट माoन्यायालय मे प्रेषित की जा रही है।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments