बागपत: सामाजिक संस्था उम्मत हेल्पलाइन लगातार समाज के असहाय, गरीब व मजबूर लोगों की खिदमत में आगे रहती है।
संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कल्याण के कार्य कराये जाते रहे हैं और ये लगातार जारी भी है इसी क्रम में Ummat Helpline Team Meerut द्वारा उत्तर प्रदेश के बागपत में 100 जरूरतमंद बच्चों को हिंदी, अंग्रेेजी, गणित और साइंस की किताब व कॉपी बांटी गयी।
आपको बता दें कि मोहम्मद तलहा द्वारा ईजाद किया गया एप्लीकेशन उम्मत हेल्पलाइन समाजिक कल्याण के लिए बनाया गया अब तक भारत का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है जो गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।
आप इस एप्लीकेशन की मदद से समाज में किसी जरूरतमंद की मदद कर भी सकते हैं और ज़रूरत पङने पर इस एप्लीकेशन पर आप मदद के लिए गुहार भी लगा सकते हैं।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments