Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

मुहर्रम के जुलूसों को लेकर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की बैठक 24 को

गोरखपुर। मुहर्रम के मौके पर गोरखपुर जनपद व महानगर में ताजियादारी करने व जुलूस निकालने वाले इमामचौकों के मुतवल्लियों की बैठक थाना तिवारीपुर स्थित ताज पैलेस में 24 जुलाई 2022 दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के तत्वावधान में बुलायी गयी है। यह जानकारी इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने दी।




उन्होंने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की याद में निकलने वाले मुहर्रम के जुलूसों की तैयारी को लेकर जनपद व महानगर के मुतवल्लियों की बैठक में इमामचौक से संबंधित समस्याओं को मुतवल्ली लिखित तौर पर बैठक में लेकर आयेंगे।




ताकि लिखित समस्याओं को कमेटी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कर समयानुसार उस समस्या का निस्तारण कराया जा सके। अब्दुल्लाह ने मुहर्रम के जुलूसों के समस्त मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों को समयानुसार बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।


रिपोर्ट: नजीर अहमद

Post a Comment

0 Comments