Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

जब तक भाजपा जीतती रहेगी युवा बेरोजगार रहेंगे: Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से पहले देश के  युवाओं को हर साल 2 करोङ नौकरी देने का वादा किया गया था जो महज़ एक जुमला साबित हुआ।

सरकारी आंकङो के मुताबिक 2014 से अब तक कुल 22 करोङ सरकारी नौकरियों के आवेदन मिले जिसमें से सिर्फ 7 लाख लोगों को ही सरकारी नौकरी मोदी सरकार दे पायी।


इस आंकङे के आने के बाद AIMIM सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा-
" 2014 से अब तक केंद्र सरकार को 22 करोङ आवेदन मिले, इन में से सिर्फ 7 लाख लोगों को ही नौकरयां मिलीं। मोदी सरकार का दिल पत्थर का है।

युवाओं की बेबसी देख कर भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। जबतक भाजपा चुनाव जीतती रहेगी, तबतक देश के युवाओं के मुक़द्दर में बेरोजगारी होगी"।


रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments