राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर कर जगह-जगह प्रदर्शन किए थे और कन्हैया लाल की हत्या को लेकर रोष जाहिर किया था उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में भी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने 29 जून को विरोध प्रदर्शन किया था।
जिसमें अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने विवादित बयान दिया था पुलिस की तरफ से संजय जाट पर धर्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें उसने हत्यारोपियों का सिर कलम करने पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के खिलाफ आगरा के नई मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी नाई की मंडी ने बताया कि अति गंभीर हालातों में हिंदूवादी नेता ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है जिसका संज्ञान लेकर उनके खिलाफ धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें पूर्व में दिए गए बयानों का भी हवाला दिया है।
0 Comments