सेमरियावां।संतकबीरनगर: जनपद के मुस्लिम बाहुल्य सेमरियावां दुधारा क्षेत्र में ईद उल अजहा की दो रकात विशेष नमाज पूर्व परंपरा अनुसार अकीदत के साथ अदा की गई।
सुबह ही से मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज अदा करने के लिए नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ।सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की।
जामा मस्जिद सेमरियावां में इमाम कारी मो अरशद ने ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई।
अल्लाह की बारगाह में मगफिरत की दुआएं मांगी व बाद नमाज इमाम साहब ने खुतबा पढ़ा जिसे सभी मौजूद लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना।
लोग नमाज से फारिग होकर एक दूसरे से गले मिलकर मुसाफा कर मुबारकबाद पेश किया।
क्षेत्र के सेमरियावां दुधारा सहित तिलजा मूंडाडीहा कथकपुरवा दरियाबाद ईदगाह,बाघ नगर , उशरा शहीद,करही,दानुकोइयाँ, अगया,कोहरियावां,गंगाईचा, बिगरा मीर,तिनहरी माफी,छपिया माफी,छापिया छितौना,सालेहपुर , पुरवा, ऊंचाहरा,आदि जगहों पर अकीदत के साथ नमाज अदा की गई।जगह जगह पुलिस के जवान मौजूद रहे।
नमाज के बाद लोगों ने बड़ी संख्या में कुर्बानी पेश की।यह पर्व तीन दिन तक मनाया जाता है।
जिलापंचायत सदस्य मो अहमद,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,मो आजम,महम्मूद चौधरी,शमशेर अहमद प्रबंधक ,फैजान अहमद प्रबंधक, फुजेल अहमद नदवी प्रबंधक,शोएब अहमद नदवी प्रबंधक,एजाज मुनीर प्रबंध ,निसार अहमद प्रबंधक, डा शकील अहमद प्रबंधक,मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल,मो अदनान दुर्रानी प्रबंधक ने क्षेत्रवासियों छात्र अभिभावकों को ईदुल अजहा के मौके पर मुबारकबाद पेश किया है।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments