संत कबीर नगर: सामाजिक संस्था संत कबीर सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी राजू रंजन यादव के पिता की प्रथम पुण्यतिथि उनके द्वारा गरीबों को भोजन वितरित कर मनायी गयी।
इस अवसर पर राजू रंजन यादव ने अपने पिता को याद करते हुए कहा-
मेरे पिता पहलवानी के अखाड़े से लेकर जीवन में कभी किसी के आगे झुके नहीं, सेवानिवृत्त महानदी कोल फील्ड ओडिशा स्वर्गीय श्री संतोषी यादव सरल स्वभाव के थे ।
उन्होंने हम सभी को साथ मिलकर रहने की शिक्षा दी।
आज वह हमारे बिच में नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श हम सभी को प्रेरणा देते हैं, उनके बताये रास्ते पर चलकर जीवन में सफलता अर्जित कर रहे हैं।
वह कहते थे कि दूसरों की मदद करो लेकिन उसे कभी याद न रखो, किसी को खिला दो पर किसी का कभी खाने का प्रयास मत करो।
वह हमेशा हम लोगों को कर्तव्य पालन और विनम्रता की सीख देते रहते थे।
उनके बताये रस्ते से हमें हौसला मिलता है एवं उनके ही आशीष से मैं और मेरी बहनें खुशहाल हैं।
0 Comments