Success Point के संचालक व टीचर हैदर अंसारी ने यूपी टाइम्स न्यूज से बातचीत में बताया कि अंग्रेजी माध्यम से 9वीं व 10वीं कक्षा का पहला बैच शुरू हो चुका है।
हैदर ने आगे बातचीत में कहा कि हमारी कोशिश है कि द्वाबा क्षेत्र के होनहार बच्चे शिक्षा के मामले में किसी से कम ना रहें और हम Success Point कोचिंग सेंटर के माध्यम से यही कोशिश कर रहे हैं कि हमारे यहां कोचिंग लेने वाला हर बच्चा ना सिर्फ अपने विषय में महारत हासिल करे बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी किसी से कम ना हो।
इसलिए हम सिर्फ विषय की कोचिंग नहीं देते बल्कि साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाते हैं ताकि विद्यार्थी हर वर्ग में शिक्षित हो।
हैदर अंसारी ने अभिभावकों से अपील की है कि एक बार अपने बच्चों को Success Point ज़रूर भेजें और फर्क देखें।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments