Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Dhanghata: परसा ईदगाह में मुसलमानों ने अदा की ईदुल अज़हा की नमाज़, मांगी अमन चैन की दुआएं

धनघटा: थाना क्षेत्र के परसा ईदगाह स्थित आज ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गयी जिसमें हज़ारों मुसलमान शामिल रहे।

इस मौके पर मुसलमानों ने नमाज़ अदा कर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी तो वहीं एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद भी पेश की।


सुबह ही से मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज अदा करने के लिए नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ।सभी आयु वर्ग के लोगों‌ ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की।

परसा ईदगाह में इमाम साहब ने ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई।


अल्लाह की बारगाह में मगफिरत की दुआएं मांगी व बाद नमाज इमाम साहब ने खुतबा पढ़ा जिसे सभी मौजूद लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना।

ईदुल अज़हा का त्योहार कुर्बानी का त्योहार है जो तीन दिनों तक चलता है।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम


Post a Comment

0 Comments