जहां फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब खाना पकाना भी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि एक बार फिर आज घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 50 ₹ की वृद्धि हो गयी।
इस वृद्धि के साथ ही अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। नए दाम आज से से प्रभावी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता तो हासिल कर ली गयी लेकिन देश की आम जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है।
घरेलू गैस के लगातार मंहगे होने पर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्वला योजना भी बेमानी साबित हो रही है क्योंकि गरीब परिवार की पहुंच से दूर होते गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।
जिससे लोग उज्वला योजना में सिलिंडर मिलने के बावजूद चूल्हे पर खाना पकाने के लिए मजबूर हैं।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments