भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 49 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला महज औपचारिकता भर रह गया है, जो कि नॉटिंघम में रविवार को खेला जाएगा।
रवींद्र जडेजा (46*) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 49 रन से मात दी। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हुई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला महज औपचारिकता भर रह गया है, जो कि नॉटिंघम में रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती।
0 Comments