Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

क्या KGF 2 को टक्कर दे पायेगी सुदीप‌ किच्चा की Vikrant Rona?

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की इस महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को दुनिया भर में हिंदी और कन्नड़ के अलावा वहां की स्थानीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। फिल्म की रिलीज को इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ से भी बड़ा करने पर खास जोर दिया जा रहा है। फिल्म के हिंदी संस्करण को अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे हैं, इसके चलते हिंदी भाषी राज्यों में भी इसके लिए थिएटरों की बुकिंग बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। फिल्म की ओपनिंग किसी तरह ‘केजीएफ 2’ की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ सके, इसके लिए टिकटों की दरों और इसमें निर्माता व वितरक की हिस्सेदारी पर बातचीत निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।



इस साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने अपने सौ करोड़ रुपये के मेकिंग बजट से 12 गुना कमाई दुनिया भर में की है। फिल्म का अकेले भारत का कारोबार करीब 860 करोड़ रुपये रहा और इसमें से हिंदी संस्करण की कमाई रही करीब 435 करोड़ रुपये। मूल रूप से कन्नड़ में बनी किसी भारतीय फिल्म का ये अब तक का सबसे बड़ा कारोबार है। इससे ऊपर सिर्फ एक और भारतीय फिल्म है ‘बाहुबली 2’ जो मूल रूप से तेलुगू में बनी और जिसने दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से सिर्फ हिंदी संस्करण की कमाई करीब 511 करोड़ रुपये रही। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के निशाने पर इसमें से दूसरे नंबर की फिल्म ‘केजीएफ 2’ है। दोनों मूल रूप से कन्नड़ में बनी फिल्में हैं।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को देश में मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। फिल्म का एक अंग्रेजी भाषा का संस्करण बनने की भी जानकारी है। इसके अलावा कोशिश ये चल रही है कि फिल्म को विदेशी राज्यों की स्थानीय भाषाओं मसलन अरबी, रूसी व अन्य भाषाओं में भी डब किया जा सके। भारत के अलावा अभी तक जिन दूसरे देशों में फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ. खाड़ी देश, आस्ट्रेलिया, मलयेशिया, सिंगापुर, नेपाल आदि 30 से ज्यादा देश शामिल हैं। फिल्म को चीन में भी रिलीज करने की कोशिशें चल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments