Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

सिलिंडर फटने से महिला‌ की दुकान जलकर हो गयी थी राख, National AID ने वापस बनवायी

दिल्ली: कुछ दिनों पहले जाकिर नगर स्थित एक गरीब महिला की दुकान का सामान उस समय जलकर खाक हो गया था जब गैस सिलिंडर फटने की वजह से दुकान में आग लग गयी थी।



जिसके बाद रोजी-रोटी का एक मात्र सहारा उस महिला की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी।


गैस सिलिंडर का विस्फोट इतना भयानक था कि दुकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी थी।

इस बात की खबर जब सामाजिक संस्था नेशनल ऐड के संस्थापक नवेद चौधरी को पता चली तो उन्होंने उस महिला की दुकान ठीक करवाने की जिम्मेदारी नेशनल ऐड द्वारा ले ली।


जिसके बाद नवेद व उनके साथियों ने उस महिला की दुकान की ना सिर्फ मरम्मत करायी बल्कि उस दुकान की पेंटिंग, होर्डिग, सामानों की व्यवस्था कर उस महिला को वापस रोजगार करने के लिए पूर्ण रूप से दुकान को सही कराकर आज उसे पहले से बेहतर हाल में दुकान सौंप‌ दी।



नेशनल ऐड के इस काम‌ की चौतरफा सराहना हो रही है और लोगों ने नावेद चौधरी व उनकी टीम को इस काम के लिए मुबारकबाद व दुआएं भी दीं।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments