Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Saharanpur: जिनको उपद्रवी बताकर थाने में पीटा, निकले बेगुनाह

“उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने पिछले महीने कुछ लोगो को उपद्रव के नाम पर गिरफ्तार किया था. उनमे से 8 लोग बेगुनाह साबित हुए है. पुलिस को इन 8 लोगो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला रहा है. अदालत ने जांच रिपोर्ट के आधार पर इनमें से कई आरोपियों को बेगुनाह बताते हुए बाइज्जत बरी कर दिया। पुलिस प्रशासन ने CRPC-169 के तहत उन्हें क्लीन चिट दी। रविवार की सुबह इन 8 लोगों को जेल से रिहा कर दिया। इन्हीं 8 लोगों में से जिन 4 बेगुनाहों की कहानी हम आपको बता रहे हैं, ये वहीं लोग हैं, जिनकी पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इनमें से किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर। इनकी गिरफ्तारी पर BJP विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने यह लिखकर ट्वीट किया था कि यह “”बलवाइयों को रिटर्न गिफ्ट”” है।”

Post a Comment

0 Comments