Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: चलती स्कूल वैन में लगी आग, बच्चों ने कूदकर बचायी अपनी जान

संतकबीर नगर : मेंहदावल-सांथा मार्ग पर समदा चौराहे के पास अचानक चलती हुई स्कूली वाहन आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ड्राइवर की सूझबूझ व ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सकुशल वाहन से उतार लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बाद में बच्चों को उनके घर मेंहदावल पुलिस ने सकुशल पहुंचाया।



मेंहदावल कस्बे में स्थित निजी विद्यालय में अवकाश के बाद करीब एक बजे एक स्कूली वाहन (मैजिक) बच्चों को लेकर मेंहदावल-सांथा मार्ग पर निकला। अभी वाहन समदा चौराहे के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात कारणों से स्कूली वाहन से धुआं निकलने लगा। वाहन से धुआं निकलते देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने तत्काल वाहन को सड़क के किनारे रोक दिया। ग्रामीणों व ड्राइवर ने तत्काल वाहन से बच्चों को सकुशल उतारना शुरू किया। तब तक वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा स्कूली वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। लेकिन तब तक वाहन में बैठे सभी आठ बच्चों को सकुशल वाहन से उतार लिया गया। मौके पर मेंहदावल पुलिस भी पहुंची। सभी बच्चों को सकुशल उनके घर भेजा गया। वाहन में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। काफी देर पर घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। विद्यालय के लोग भी मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर लोगों में खौफ कायम रहा।



स्कूली वाहन में आग लगने की घटना जैसे ही ग्रामीणों को हुई। सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। जल्दी-जल्दी बच्चों को कुछ उत्साही युवकों ने नीचे उतारा। ड्राइवर ने भी सूझबूझ का परिचय दिया। काफी कम समय में घटी घटना और सकुशल बच्चों को नीचे उतारने को लेकर ग्रामीणों ने जो साहस का परिचय दिया उसकी लोग सराहना कर रहे हैं। हालांकि अगर कुछ देर हो जाती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इंटरनेट मीडिया से लेकर हर जगह लोग ग्रामीणों व ड्राइवर के साहस की सराहना कर रहे है।

आग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी बच्चों को सकुशल उनके घर भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments