दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को बुधवार को अदालत से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी है. सीबीआई के स्पेशल जज विकास ढुल ने अमानतुल्लाह खान की पांच दिन की रिमांड बढ़ाई है. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितिताओं और भ्रष्टाचार के आरोप में 16 सितंबर को पुलिस ने AAP विधायक को हिरासत में लिया था.
राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुचीं में सुनवाई के दौरान एसीबी ने कहा कि हिरासत के 2 दिन तो उनके इलाज में ही बीत गए. उत्तराखंड में जो संपत्ति बनाई गई है उस पर भी पूछताछ करनी है. एसीबी ने अदालत में कहा कि कुछ पैसा देश से बाहर भी भेजा गया है. ACB ने कहा ऐसी कई डायरी हैं जिसमे पैसों के लेनदेन के बारे में कहा गया है. यह नहीं कह सकते है अमानतुल्लहा लड्डन को नहीं जानते हैं.
ACB ने कहा कि लड्डन को गिरफ़्तार किया जा चुका है वह कल तक दिल्ली आ जायेगा . एसीबी ने कहा हमारे पास सबूत है कि किस तरह से एक स्कूल को दुकानो में तब्दील कर दिया गया और पैसा बनाया गया. ACB ने कोर्ट से कहा कि हो सकता है हम जिनके नाम ले रहे है वह गलत हों... तथ्य पेश कर रहे हैं.. वह गलत हो लेकिन जब तक जांच नहीं होगी तब तक कुछ भी सामने नहीं आएगा.
इस पर अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि मामले में एक आरोपी हामिद अली को साकेत कोर्ट ने जमानत दे दी है, ACB कोर्ट को यह क्यों नहीं बता रही है. उधर एसीबी ने कोर्ट में दावा किया कि कुछ पैसे बाहर भेजे गए हैं. एसीबी ने कहा कि दुबई में वहाँ कोई जीशान हैदर नाम का शख्स है जिसे करोड़ो रुपये भेजे गए. दावा किया गया कि कुछ पैसा एक राजनीतिक पार्टी को गया, जिससे पोस्टर और पैम्फ्लेट बनाये गए.
0 Comments