अम्बेडकर नगर: कस्बा जहाँगीरगंज का मरकज़ी एदारह जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य पूर्व शेखुल हदीस मेमारे मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शाह मोहम्मद कौसर खाँ साहब किबला नईमी अलैहिर्रहमा का 11 वां सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी कल 17 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
जिसमें सुबह 10 बजे से निःशुल्क आई कैम्प स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण व फ्री कैंसर की जांच कैम्प का आयोजन होगा और बाद नमाज़े इशा आजीमुश्शान जलस-ए-ईदमिलादुन्नबी का आयोजन हज़रत मौलाना मोहम्मद याकूब साहब व जामिया के समस्त उस्ताद की कयादत में रखा गया है।
जिसमें जानशीन ए बिल्ग्राम पीरे तरीकत हज़रत मौलाना सैय्यद अवैस मुस्तफ़ा साहब किबला वास्ती सज्जादानशीन खानकाहे आलिया कादिरिया बिल्ग्राम शरीफ़ हरदोई जलसे की सरपरस्ती करेंगें और जलसे में बतौर मेहमाने खुसूसी होंगें शहज़ादे अनीसे मिल्लत युवा समाजसेवी हज़रत सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ साहब अध्यक्ष मख़दूम अशरफ़ इंतेज़ामिया कमेटी व जामिया बीबी फाउंडेशन दरगाह शरीफ़ किछौछा व शहज़ादे मेमारे मिल्लत मौलाना जीलानी मिस्बाही साहब तथा कार्यक्रम में मुख्य खतीब होंगें मौलाना कमाल अहमद अलीमी साहब जो बस्ती से तशरीफ़ ला रहे हैं।
उक्त जानकारी मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष नूरूज़्ज़मा बरकाती ने दी।
रिपोर्ट: ज़ुल्फिकार अहमद फैज़ी
0 Comments