सोनोटेक फ़िल्म्स ने अपनी नयी फिल्म रजनी का ट्रेलर लाॅंच कर दिया है जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
रजनी एक भूतिया फिल्म है जिसमें विलेन के रूप में बेहतरीन अभिनय से साहिल शेख ने इस फिल्म को और बेहतरीन बनाया है।
साहिल शेख एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें टीवी सीरियल , फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम करने के लिए जाना जाता है।
उनका जन्म और पालन-पोषण कप्तानगंज, कुशी नगर में हुआ और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
साहिल शेख क्राइम शो सावधान इंडिया और क्राइम अलर्ट और टीवी सीरियल दिव्य शक्ति और संकट मोचन हनुमान में भी काम कर चुके हैं।
साहिल शेख ने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में मुख्य अभिनेता और सहायक अभिनेता के रूप में काम किया है।
वह भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव के साथ भी अक्सर स्क्रीन शेयर करते नज़र आते हैं।
फ़िल्म रजनी में साहिल शेख का मज़ाकिया व डरावना अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इस फिल्म का दर्शक बे-सब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पूर्वांचल की धरती से निकल कर सिनेमा जगत में अपने अभिनय के दम पर अलग छाप छोङने वाले साहिल शेख रजनी फिल्म में मुख्य विलेन के किरदार में हैं जो 19 अक्तूबर को रिलीज होगी।
रिपोर्ट- नौशाद सिद्दीकी
0 Comments