Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Saudi Arabia के भूतिया रेस्तरां की तस्वीरें गलत जानकारी के साथ हो रही है साझा, यहां पढ़े पूरा सच

भूत-प्रेत और जॉम्बी को फिल्मों में देखकर ही हम डर जाते हैं और ऐसे में अगर वो हमारे डाइनिंग टेबल पर आ जाए तो....?

खाना तो दूर की बात है, हम में से कई उन्हें देखते ही भाग खड़े होंगे. लेकिन सऊदी अरब में एक रेस्तरां ऐसा है जो लोगों को भूत-प्रेतों, जॉम्बी और डरावनी आवाजों के बीच खाना परोस रहा है. लोगों के खाने की टेबल पर मानव कंकाल और नकली खून के किनारे वाले व्यंजन परोसे जा रहे हैं.

रेस्तरां में लोगों के साथ कुर्सियों पर मानव कंकाल भी बैठे दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने एक वीडिया साझा किया है जिसमें दिख रहा है कि लोगों के खाने के बीच डरावने कपड़े पहने, जॉम्बी बने कलाकार उन्हें डरा रहे हैं. बैकग्राउंड में बजता भूत-प्रेतों की संगीत माहौल को और डरावना बना रहा है.

ये रेस्तरां सऊदी अरब की राजधानी रियाद के बुलेवार्ड में स्थित है. सऊदी अरब ने इस रेस्तरां को इसलिए खोला है ताकि उसकी रूढ़िवादी छवि एक उदार छवि में बदल जाए।

Post a Comment

0 Comments