शबा कुतुब प्रत्याशी
हाल में हुए गोपालगंज उपचुनाव में ओवैसी के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 11 हजार वोट मिले थे। कहा जा रहा है कि ये 11 हजार वोट पूरी तरह से राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के थे। ओवैसी के प्रत्याशी ने ये वोट काट दिया और महागठबंधन चुनाव हार गया। कुछ ऐसी ही स्थिति पटना विवि के छात्रसंघ चुनाव में बन रही है। अब ओवैसी की पार्टी पटना विवि के चुनाव में तेजस्वी यादव की प्लानिंग में पलीता लगाने जा रही है। ओवैसी के समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो पूरी तरह तेजस्वी यादव के उम्मीदवार का वोट काटेंगे।
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा, एनएसयूआई, छात्र जेडीयू और छात्र राजद के नेता मैदान में हैं। छात्र राजद के वोटरों में सबसे ज्यादा अति पिछड़ा और मुस्लिम के अलावा यादव छात्र वोटर शामिल हैं। अब, जब ओवैसी की पार्टी की ओर से शबा कुतुब चुनाव लड़ रही हैं, तो वे राजद प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाएंगी। आपको पता ही होगा कि बीते रविवार को हुए बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित किये गए थे। जिसमें एक सीट पर राजद और दूसरे पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। कहा जा रहा है कि गोपालगंज की सीट महागठबंधन के हाथ से ओवैसी की वजह से चली गयी।
0 Comments