उर्दू ज़ुबान के फरोग़ के लिए धनघटा थाना क्षेत्र का पौली गांव नुमाया किरदार अदा कर रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए पौली के नवजवानों ने एक शानदार आॅल इंडिया नातिया मुशायरा का एहतमाम किया है जो 21 मार्च 2023 को पौली गांव में होने जा रहा है।
इस बात की जानकारी 'यूपी टाइम्स न्यूज' को AIMIM के नवजवान जिला पंचायत सदस्य व मुशायरा कनवीनर जावेद आलम ने दी।
जावेद आलम ने बताया कि इस मुशायरे में नातिया कलाम पेश करने के लिए देश के मशहूर शायर तशरीफ ला रहे हैं जो अपने कलाम से इस मुशायरे में चार चांद लगायेंगे।
AIMIM नेता जावेद ने लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में लोग इस मुशायरे में शिरकत करें और मुशायरे को कामयाब बनायें जिससे नवजवानान-ए-पौली की हौसला अफज़ाई हो और मुस्तक़बिल में भी हम इस तरह के प्रोग्राम का इन-अका़द करें।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments