Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Bihar News: दंगा पीङितों को मजलिस विधायक अख्तरुल ईमान ने बांटी राहत सामग्री

बिहार के नालंदा में पिछले दिनों रामनवमी पर धार्मिक हिंसा हुई थी जिसमें खासकर मुसलमानों का बहुत नुकसान हुआ था जिसे देखते हुए बिहार AIMIM अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल ईमान ने आज अपने स्तर पर राहत पहुंचाने का काम किया।
खासकर ठेला-फेरी वालों को अख्तरुल ईमान द्वारा सब्जी का ठेला, फल का ठेला, सिलाई मशीन, साईकिल, फूड किट एवं नकदी सहायता की गयी।

इस दौरान AIMIM के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन, सोनू, रिंकू, इमरान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे तो वहीं अख्तरूल ईमान द्वारा मदद करने के बाद दंगा पीङितों ने भी राहत की सांस ली और विधायक का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments