केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा और रोजगार में तेलंगाना में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण और डबल बेडरूम घरों जैसी कल्याणकारी योजनाओं को असंवैधानिक करारा दिया। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘तेलंगाना में हमारी सरकार बनेगी तो हम मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे, यह रिजर्वेशन तेलंगाना के SC/ST/OBC का है। वो अधिकार इनको मिलेगा।
शाह ने रविवार को रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य में भाजपा सरकार अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर ऐसे सभी असंवैधानिक आरक्षणों को खत्म कर देगी।” उन्होंने लोगों से राज्य में भ्रष्ट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की। शाह ने कहा कि आप सभी लोग कमल को वोट दीजिए फिर महालक्ष्मी (वैभव लक्ष्मी) कमल पर बैठकर तेलंगाना में उतरें।”
बीआरएस पर मजलिस (एआईएमआईएम) को अपना नियंत्रण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव असदुद्दीन ओवैसी के एजेंडे का पालन कर रहे। वो ओवैसी और मुसलमानों के डर से तेलंगाना मुक्ति दिवस नहीं मना रहे। शाह ने कहा कि एक बार सत्ता में आने के बाद बीजेपी हर साल आधिकारिक तौर पर परेड ग्राउंड में बड़े पैमाने पर मुक्ति दिवस मनाएगी क्योंकि भाजपा पार्टी केसीआर की तरह मजलिस से नहीं डरती है।
0 Comments