नालासोपारा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांवों-शहरों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है लेकिन इसके बावजूद नालासोपारा (ईस्ट) के शंकेश्वर नगर में सफाई व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है।
वसई महानगर पालिका के कर्मचारी सफाई व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
सङक पर ही कूङे-कचरे का ढेर लगा हुआ है और इस गंदगी के पास ही St Aloysius School & College भी है जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी असुविधा का सामना करना पङ रहा है और संक्रामक रोग का खतरा लगातार बना रहता है।
सोशल साइट ट्विटर से लेकर अन्य माध्यमों से भी नगर पालिका को सूचित करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और सफाई कर्मचारी अधूरा कचरा उठा कर ले जाते हैं जिसकी वजह से गंदगी का ढेर लगता जा रहा है।
शंकेश्वर नगर वासियों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है और सफाई कर्मचारी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' को भी पलीता लगा रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि कूङा-कचरा अगर जल्द यहां से नहीं हटाया गया तो हम वृहद आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
0 Comments