सत्र 2022-23 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय के टॉप 10 बच्चों की लिस्ट डीके श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ने जारी किया।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक मुनीर हसन चौधरी,हाफिज एजाज मुनीर,रिजवान मुनीर,एजाज अहमद, करखी ,फिरोज अहमद नदवी,जफीर अली करखी ,जियाउद्दीन,नौशाद अहमद,अबू जर चौधरी,बब्बू चौधरी,इकरामुद्दीन,न सुरेन्द्र पाल चौधरी, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हामिद ,राजकुमार ,सत्य प्रकाश, लालू राम, जेबा हुसेन औऱ सभी अध्यापक अध्यपिकाओ ने छात्र छात्राओं के सम्मान जनक अंक प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर की, मुबारकबाद और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments