शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न
सेमरियावां। संतकबीरनगर खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लॉक के सभी बारह न्याय पंचायतों में मंगलवार के दिन शिक्षक /शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में शिक्षकों ने माह दिसंबर तक विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लिया।शिक्षक संकुल ने डीसीएफ भरे।
बैठक में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु डोर टू डोर अभियान चलाकर अभिभावकों से संपर्क करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।नियमित विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिन्हित करें।
ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ें।मौखिक पठन क्षमता में वृद्धि हेतु विद्यालय स्तर पर रीडिंग कैंपेन आयोजन करने की जानकारी प्रदान की गई।निपुण लक्ष्य ऐप लॉगिन करके प्रत्येक छात्र के आंकलन करने संबंधी जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया की बीएसए के आदेश के अनुपालन में ब्लॉक के सेमरियावां,दुधारा,बाघ नगर, उसरा शहीद,परसा शेख, तिलजा,बजहरा,सालेहपुर,कान पारा,पैली,उमिला और बूधा न्याय पंचायत में बैठक की गई।बैठक में ब्लॉक,जिला और मंडलीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के प्रतिभाग करने एवं तैयारी हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
नोडल संकुल शिक्षक जफीरअली,अब्दुर्रहीम,मनोज कुमार अनिल,असरारुल हक,आशीष कुमार गौतम,राजमूनी,राम निवास,जर्रार अहमद,शमा अजीज खान,हिमांशु पांडेय,सुहेल अहमद ,मुबारक हुसैन,नुजहत बतूल,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,राजिया खातून,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments