Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: गुमटी से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो युवकों की मौत

धनघटा: रोसया बाजार क्षेत्र के कुङवा गांव के निकट मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक गुमटी से टकरा गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।


दोनों युवक रोसया बाजार से परसा गांव स्थित घर लौट रहे थे। कुङवा गांव के पास अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे गुमटी से टकरा गई। दोनों युवकों को सीएचसी हैंसर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था

जानकारी के अनुसार धनघटा क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी 18 वर्षीय अमित पुत्र अशोक कुमार निषाद व 17 वर्षीय अतुल पुत्र हरिश्चंद्र निषाद रोसया बाजार जरूरी काम से गए हुए थे। दोनों बाइक से वापस घर परसा गांव लौट रहे थे।

बाइक अतुल चला रहा था। कुङवा गांव के निकट पहुंचे ही थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटी में घुस गई।

बाइक की ठोकर से गुमटी सड़क किनारे पलट गई। बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई। दोनों युवकों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने चांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से कोहराम मच गया


Post a Comment

0 Comments