डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने NQAS को पूरा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
संतकबीरनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ( NQAS) प्रोग्राम के तहत तीन स्वास्थ्य केंद्रों के सीएचओ, एएनएम और संबंधित चिकित्साधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और ₹1.25 लाख का चेक देकर सम्मानित किया । इनको यह सम्मान गर्भावस्था, प्रसव देखभाल,आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं एएनएम केंद्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किया गया है ।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा NQAS प्रोग्राम के 12 मानकों को खरा उतरने पर खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर्री, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रौरापार और बघौली ब्लॉक क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर माधोपुर को चयनित किया गया । इसी के निमित्त जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने खलीलाबाद के एमओआईसी डॉ . वरुणेश दुबे , बीपीएम अभय त्रिपाठी और अन्य स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जबकि , बघौली ब्लाक क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षक श्वेताक सिंह , सीएचओ मनोजा , बीपीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव , एएनएम किरण यादव , बीएएम कुलदीप कुमार पटेल और कृष्ण कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 12 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
0 Comments