Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा , नौशाद, सिदरा जलाल,रोहित बने विजेता

संत कबीर नगर: सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के नूरूल करीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बढ़या माफी सेमरियावा में उर्दू,हिन्दी,अग्रेंजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उर्दू भाषण में प्रथम स्थान मोहम्मद नौशाद,हिन्दी भाषण में प्रथम स्थान सिदरा जलाल,अंग्रेजी भाषण में प्रथम स्थान रोहित कुमार ने हासिल किया।प्रतियोगिता में कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।तीनों भाषाओं के दस-दस प्रतिभावान प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया

एन आई सी मुड़ाडीहा बेग प्रधानाचार्य बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने ने कहा भाषण प्रतियोगिताएं,सार्वजनिक बोलने की कला को बढ़ावा देने का एक मंच होती हैं।इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों को आत्मविश्वास,स्पष्टता,और दर्शकों को आकर्षित करने का हुनर मिलता है।

इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक एजाज मुनीर साहब,प्रधानाचार्य डी के श्रीवास्तव कलीमुल्लाह साहब,अनुज सोनी,राजकुमार,महेंद्र कुमार,मसूद अजहर करखी, मुजीबुर्रहमान,लालू राम,सानू,जेबा हुसैन,सबा परवीन,हलीमा,सना परवीन आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments