■ तीन देश फिनलैंड,स्पेन और एस्टोनिया के तीन विश्वविद्यालय में पूरा करेंगे चार वर्षीय पीएचडी।
■इंटरनेशनल मेरी क्योरी स्कॉलरशिप से हुए हैं लाभान्वित।
■ क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर,लोगों ने दी मुबारकबाद
रविवार को घर से हुए विदेश यात्रा पर रवाना
सेमरियावां। संतकबीरनगर: कहा जाता है कि हौसलों को उड़ान देने के लिए दौलत नहीं मज़बूत इरादों की ज़रूरत होती है।इसे सच कर दिखाया संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां गांव निवासी होनहार लाल मेधावी छात्र मोहम्मद खालिद जफ़ीर ने। जिनको पेरिस स्थित विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी पीएसएल यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय मैटेरियल इंजीनियरिंग मास्टर कोर्स 2024 करने के बाद फिनलैंड स्थित एलयूटी यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय पीएचडी कोर्स में प्रवेश मिला है।इन्हें यूरोप के तीन देश से पीएचडी का शोध पूरा करना है। इंटरनेशनल मेरी क्यूरी स्कॉलरशिप में चयनित होने पर रिसर्च कार्य को बखूबी आसानी के साथ पूरा कर सकेंगे।शोध हेतु स्कॉलरशिप से बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।ख़ालिद के इस ऐतिहासिक सफलता से पूरे जिले का नाम विश्व पटल पर सुशोभित होगा।जनपद का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने वाले उजियार के लाल मोहम्मद खालिद जफीर को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर कर मुबारकबाद पेश किया है।
एक सामान्य परिवार में जन्मे मोहम्मद खालिद ज़फीर ने अपनी लगन और मेहनत से अपने परिवार तथा ज़िले का नाम रोशन कर दिया।प्राथमिक शिक्षक संघ संत कबीर नगर के जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां के शिक्षक ज़फीर अली करखी के सुपुत्र हैं।मोहम्मद खालिद ने प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा सेमरियावां स्थित मदरसा अल्हुदा स्कूल से प्राप्त की।आगे की शिक्षा विज्ञान वर्ग से प्रेक्सिस विद्यापीठ बस्ती से पूरी करने के बाद बी.एस.सी.,एमएससी अपने प्रिय विषय रसायन शास्त्र से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से ससम्मान पूर्ण की।खालिद के अब तक चार शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।उन्होंने इसी वर्ष मैटेरियल इंजीनियरिंग एंड साइंस से पीएसएल यूनिवर्सिटी पेरिस फ्रांस से 2024 में एक साल के मास्टर रिसर्च कोर्स पूरा किया।अब केमिस्ट्री विषय से पीएचडी का चार वर्षीय कोर्स यूरोप के तीन देश फिनलैंड,स्पेन और एस्टोनिया देश की तीन यूनिवर्सिटी से पूरा करेंगे।
ख़ालिद ज़फीर को यह कोर्स पूरा करने के लिए इंटरनेशनल मेरी क्यूरी स्कॉलरशिप भी मिली है।प्रवेश की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।मोहम्मद खालिद जफ़ीर की इस बड़ी उपलब्धि पर शिक्षकों शुभचिंतकों , परिवार के सदस्यों में अपार खुशी है। इस उपलब्धि पर मशहूर आलम चौधरी, मो.अहमद, मुनीर चौधरी, के.डी. सिद्दीक़ी,प्रशांत पाण्डेय, शोहेब अहमद,आशीष कुमार सिंह,प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह,मुनीर आलम,एजाज अहमद करखी,मो मुकर्रम एडोकेट,शमशेर अहमद प्रबंधक अंबिका देवी यादव, सय्यद फिरोज अशरफ, एजाज अहमद करखी, मो मुकर्रम खान ,फैजान अहमद, बदरे आलम, फिरोज अहमद नदवी,शोएब अहमद नदवी,हाफिज एजाज मुनीर,तौफीक अहमद,मो सलमान जहीर ,फुजेल अहमद नदवी,अब्दुल अजीम नदवी,मो.आजम, अब्दुर्रहीम, मुनव्वर खान, मसरूर खान, मो अदनान,कमरे आलम सिद्दीकी, नूर आलम सिद्दीकी, महेंद्र श्रीवास्तव, मो परवेज़ अख्तर,मकसूद नदवी, अतहर करखी, रजी अहमद,जावेद अहमद,अफ़ज़ल अहमद प्रधान, अबरार अहमद प्रधान,मो शफीक प्रधान, दानिश रहमान,जफरुल्लाह चौधरी, सोऐब अख्तर, शैलेंद्र वरुण, फूल चंद, मनोज कुमार अनिल, रिजवान नदवी, अंजर हुसैन कासमी, उस्मान जहीर,आकिब रहमान,अब्दुस्सलाम सिद्दीकी, अनवार आलम,मौलाना मुजीबुर्रहमान कासमी,अबू जर चौधरी,आदि ने मोहम्मद खालिद जफ़ीर की इस कामयाबी पर खुशी का इजहार करते हुए बधाई और मुबारकबाद दी है।
0 Comments