Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: शीतलहर व बढ़ती ठंड की वजह से जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश

संत कबीर नगर जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक को अवकाश देने की घोषणा की है। बेसिक शिक्षा अधिकरी ने आदेश जारी करते हुए 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है।

यह निर्णय बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सभी विद्यालय अब 15 जनवरी 2025 से निर्धारित समय पर संचालित होंगे।

शीतलहर के कारण अन्य जिलों में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments