पुलिस ने स्वजन को सऊदी में सुनाए गए फैसले की जानकारी दे दी है।मेरठ निवासी निवासी जैद कुछ साल पहले सऊदी गया हुआ था। मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में 15 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर सुमेसी जेहाद सऊदी अरब की जेल भेज दिया गया।
क्रिमिनल कोर्ट मक्का में जैद के खिलाफ साक्ष्य पेश किए गए, जहां पर सुनवाई के दौरान जैद को सजा-ए-मौत का आदेश पारित किया गया। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से इंटरपोल को जैद की सजा के बारे में जानकारी दी गई। इंटरपोल ने मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा को अवगत कराते हुए जैद के स्वजन को इसकी जानकारी देने को कहा।
0 Comments