भगदड़ के बाद संगम पर भयावह मंजर देखने को मिला। संगम के पास लोगों का बिखरा सामान, जूते-चप्पल और कपड़े तितर-बितर पड़े हुए हैं। किसी का सामान खो गया तो किसी का अपना लापता हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भगदड़ के मंजर की आंखों देखी बताई।
आने-जाने के लिए था एक ही रास्ता
एक चैनल से बात करते हुए एक शख्स ने बताया कि प्रशासन ने संगम के लिए एक ही रास्ता कर दिया था। इसलिए ये हादसा हुआ। अचानक कुछ महिलाएं गिरी। हम लोगों ने उनकी मदद की। लेकिन तब तक दूसरी ओर भी भगदड़ मच चुकी । संगम की ओर आने और जाने का एक ही रास्ता था। लोग इधर उधर भागने की कोशिश कर रहे थे। हालात खराब हो रही थी।एक अन्य शख्स ने बताया कि लोगों की भीड़ संगम की ओर बढ़ी। कुछ लोग जमीन पर बैठे थे। लेकिन भगदड़ में लोग एक दूसरे पर चढ़ते हुए कूदते चले गए और यहां पर जो भी पुलिस फोर्स थी वो सब हट गए। लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। कम से कम ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए थी कि ऐसा हादसा ना हो। कई लोग घायल हो गए। कई लोग लापता हैं।
0 Comments