Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Breaking News: अलविदा नमाज के दिन धनघटा के कुङवा गांव में वक़्फ बिल का विरोध, नमाज़ी काली पट्टी बांधकर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के जामा मास्जिद कुङवा में वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट के तौर पर नमाज़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे।

नमाज़ियों ने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं। पूरी कौम जब विरोध दर्ज कराएगी तो सरकार को ये बिल वापस लेना पड़ेगा।

आपको बता दें कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की थी कि अलविदा जुमा के दिन हाथों पर काली पट्टी बांध कर वक़्फ बिल के‌ खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवायें जिसके बाद देश भर में आज मुसलमानों ने हाथों पर काली पट्टी बांधी और वक़्फ बिल का विरोध किया।

सरकार वक़्फ संशोधन बिल कभी भी लोकसभा व राज्यसभा में पेश करती है हालांकि इससे पहले ये बिल जेपीसी के पास गया था जिसकी अध्यक्षता जगदम्बिका पाल कर रहे थे लेकिन विपक्षी सांसदो व मुसलमानों का आरोप है कि जेपीसी ने उनके सुझावों पर ग़ौर नहीं किया और इसे ऐसे ही पास करा लिया गया।

जेपीसी के रवैये पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कङा ऐतराज जताया था।

लेकिन इन सबके बाद अब मुस्लिम तंज़ीमें व विपक्षी सांसद सङक से संसद तक अपना विरोध दर्ज करा रही हैं‌और सरकार से वक़्फ बिल वापस लेने की मांग कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments