इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, मजलूम, और पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अंबेडकर नगर के आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
इस दौरान एक मजबूत डेलीगेशन भी उनके साथ मौजूद रहा, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता एडवोकेट हैदर अब्बास, पूर्व विधायक सुभाष राय, सीमा यादव सहित कई नेता व अधिवक्ता शामिल थे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न सिर्फ कानूनी सहायता का भरोसा दिलाया, बल्कि हर संभव आर्थिक, सामाजिक और मानसिक समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
0 Comments