सेमरियावा।संतकबीरनगर: दी अब्दुल हकीम एग्रिकल्चर सोसायटी का चुनाव संपन्न हुआ। निर्विरोध हुए चुनाव अमीरुद्दीन अध्यक्ष व शकीला खातून प्रबंधक/सचिव निर्वाचित हुई हैं। अब्दुल रहीम, अब्बास अली को उपाध्यक्ष व वजहुल कमर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
समिति सदस्य के रूप में मोहम्मद आरिफ, जाफर अली, मुहम्मद इब्राहिम, मुहम्मद यासीन, गुलाम हुसैन व साधारण सभा के सदस्य के रूप में मोहम्मद तैय्यब व वाजिद अली निर्वाचित हुए है। समिति के मौजूद चार सदस्यों की मृत्यु हो गई है। कुछ सदस्य सूचना के बावजूद भी अनुपस्थित थे।लेकिन चुनाव के प्रकिया बहुमत के आधार पूरा हो गया।इस आशय की जानकारी चुनाव पर्यवेक्षक गुलशन उबर वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत बस्ती/संत कबीर नगर ने दी है। उन्होंने बताया पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है। चिटफंड गोरखपुर से प्राप्त प्रमाणित सूची के आधार पर सभी सदस्यों को पंजीकृत डाक से पत्र भेजा गया था। उपस्थित सदस्यों से नामांकन पत्र भरवाया गया। उसकी जांच के उपरांत सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। सभी पदों के लिए एकल नामांकन हुआ था।
नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी को प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, फसीयुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद युनुस, औबेदुल्लाह, ओजैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद, रफी अहमद सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई
ए.एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा के प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने सोसायटी के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को बधाई दी है। श्री द्विवेदी ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालय के सकुशल संचालन के लिए प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को साथ लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। हम अपने शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को साथ लेकर विद्यालय के विकास व बदलाव की नई कहानी लिखेंगे।
Report- Atharul Bari
0 Comments