Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

मेंहदावल: शहीद गणेश शंकर यादव पार्क से गायब हुई बंदूक व टाइल्स

संत कबीर नगर: मेंहदावल विधानसभा के घूरापाली निवासी सेना में तैनात गणेश शंकर यादव 18 सितम्बर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। शहीद होने के बाद शासन प्रशासन के लोगों ने बड़े-बड़े वादे किए मगर कागजों में ही सिमटकर रह गया।

हालांकि शहीद गणेश शंकर यादव के नाम‌ पर एक पार्क का मेंहदावल तहसील के सामने ज़रूर बनाया गया लेकिन उसका भी उचित रखरखाव ना होने की वकह से ये पार्क भी जर्जर हालत में पहुंच रहा है।


लेकिन हद तो तब हो गयी जब शहीद गणेश शंकर यादव स्मृति पार्क से अराजक तत्वों ने शहीद के सम्मान में पार्क में लगायी गयी बन्दूक तोङ कर गायब कर दी और टाइल्स तक लापता है।

सोचिए जिस व्यक्ति ने इस देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया उसे उचित सम्मान भी नहीं दे पा रही मेंहदावल‌ की जनता।

ये क्षण सिर्फ मेंहदावल के लिए नहीं ब्लकि पूरे जिले के लिड शर्म का क्षण है।

शहीद पार्क का उचित रखरखाव ना करना और अब बन्दूक और टाइल्स का गायब हो जाना प्रशासनिक रवैये पर भी सवाल खङे करता है।


पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और शहीद का अपमान करने वाले दोषियों पर सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए तो वहीं भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना घटे उसका उचित समाधान भी किया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments