Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

विद्यालय मर्जर सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

विरोध में उतरे शिक्षक प्रधान अभिभावक और रसोइया

मुख्यमंत्री को संबोधित दिया गया ज्ञापन

संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विद्यालय मर्जर सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका देवी यादव ने किया।

शिक्षकों ने कहा प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यक विहीन करते हुए हजारों शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया।20 हजार विद्यालयों को संविलयन करके प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यक के पद समाप्त कर दिए गए।

वर्तमान में विद्यालय मर्जर की प्रक्रिया से छात्र अभिभावक परेशान हैं। विद्यालयों की दूरी अधिक होगी।रसोइयों की सेवा समाप्त होगी।मर्जर प्रक्रिया को पूर्ण करने में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति  पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद कराए जा रहे हैं।अंबिका देवी यादव ने शिक्षकों से जुड़ी  दस सूत्रीय मांगों के बारे में धरना को संबोधित करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2025 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन पेंशन से आच्छादित किया जाये ।मर्जर की प्रक्रिया रोकी जाये।किसी विद्यालय को बंद न किया जाये।प्रत्येक विद्यालय प्रधानाध्याप की पदोन्नति एवं तैनाती की जाये।सभी परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये।दस लाख रुपए की सामूहिक बीमा का लाभ प्रदान किया जाये।धरना प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की तरह बेसिक शिक्षकों को भी चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतन अनुमन्य किए जाने की मांग की गई।शिक्षकों ने उपार्जित अवकाश ,द्वितीय शनिवार अवकाश ,प्रतिकार अवकाश एवं अध्ययन अवकाश की मांग की।साथ ही ग्रीष्मावकाश में शिक्षण अवधि प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक किया जाए।शिक्षकों की बी एल ओ में ड्यूटी न लगाई जाए।आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए।

मृतक बेसिक शिक्षकों के ऐसे आश्रित जो बी एड,टी ई टी उत्तीर्ण हैं उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए।
धरना प्रदर्शन में जनपद के सभी ब्लाकों के शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

धरना प्रदर्शन को गंगा प्रसाद यादव,ओम प्रकाश यादव, के सी सिंह,जफीर अली,मो आजम,राम करन पासवान,अरुण यादव,विजय नाथ,राम शरण,अखिलेश कुमार चंद,मो शोएब अख्तर,विष्णु श्रीवास्तव,जयभान चौधरी,सुयेब अहमद,राम निवास ,वीरेंद्र चौधरी,राम निहोर,शैलेंद्र वरुण,चंद्रेश यादव,संगीता सिंह,सुनीता राय,रेणु मिश्रा,सारिका यादव,ज्योति श्रीवास्तव,प्रतिभा सिंह,मीरा भारती अभिनव प्रताप सिंह,दुर्गा यादव,वेद प्रकाश त्रिपाठी,पवन राय,नूतन राय ,चंद्रपाल सिंह,संजय कुमार,रमेश प्रसाद,आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments