Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

सालेहपुर से ऊंचहरा तक संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील, निर्माण कराये जाने की मांग

सेमरियावा।संतकबीरनगर: विकास खंड सेमरियावा के आधा दर्जन गांवों को सेमरियावां से टेमा रहमत मार्ग से जोड़ने वाला सालेहपुर से ऊंचहरा तक संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जानकारी व मांग के बाद भी सम्बंधित ज़िम्मेदार अनजान बने हुए हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों में रोष कायम है। 

सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के सालेहपुर चौराहे से सालेहपुर गांव होते हुए सफिया बाद, बैरियहवां, ऊंचहरा, मदाइन को सेमरियावा से टेमा रहमत मार्ग से जोड़ने वाला  सालेहपुर से ऊंचहरा तक लगभग तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग देखरेख व मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हो गया है।

आये दिन लोग राहगीर चोटहिल होते रहते हैं। सरकार की गड्ढा मुक्त योजना भी इस सड़क की दुर्दशा को नहीं बदल सकी। दशकों पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य सैयद तारिक हुसैन द्वारा मंडी समिति से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। जिससे लोगों में आस जगी थी कि अब सफर की दुश्वारियों से निजात मिलेगी लेकिन ज़िम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण सड़क बदहाली का दंश झेल रही है। वर्तमान में इस सड़क का कोई पुरसानेहाल नहीं है। क्षेत्रीय ग्रामीण 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैयद तारिक हुसैन, प्रधान मुहम्मद रमजान, मुहम्मद अल्ताफ, सायद, राम लक्मण, अशोक कुमार, राजबली, शंकर, असगर अली, गुफरान, अज़हर अली, जावेद अहमद, इन्साफ अली, अली रज़ा, राजाराम, सीता राम ने शासन- प्रशासन से सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किये हैं।

Post a Comment

0 Comments