Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: समय माता मंदिर परिसर में मंडलायुक्त ने पीपल का पेड़ लगाया, हरियाली की दिशा में बड़ा संदेश

एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0” के तहत चंगेरा-मंगेरा गांव में धार्मिक परिसर में हुआ वृक्षारोपण

चंगेरा-मंगेरा/संतकबीरनगर: बस्ती मंडल के मंडलायुक्त अखिलेश सिंह बुधवार को चंगेरा-मंगेरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने "एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0" के तहत समय माता मंदिर परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया। उनके आगमन पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।


मंदिर परिसर की पवित्र भूमि पर छायादार और औषधीय वृक्षों का रोपण कर जनमानस को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर एडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, एडीओ पंचायत, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा—

“समय माता मंदिर जैसी धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण का विशेष महत्व होता है। पीपल जैसे पौधे न केवल धार्मिक आस्था से जुड़े हैं, बल्कि ये वायुमंडल को शुद्ध रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।"

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों की देखभाल सुनिश्चित की जाए और नियमित निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर व्यवस्था बनाई जाए।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर के आस पास कुल लगभग 300 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिनमें अर्जुन, इमली,नीम, पीपल,सागोन, आंवला और अमरूद प्रमुख हैं। सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत ने ली है।


मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में वृक्षारोपण से वातावरण शुद्ध होगा और श्रद्धालुओं को गर्मी में छांव भी मिलेगी।
वृक्षारोपण के बाद परिसर में साफ-सफाई और पौधों को पानी देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। अधिकारीगण ने इसे पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी बताया।

रिपोर्ट- अतहरुल बारी 

Post a Comment

0 Comments